दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताऊंगा, मोबाइल का Imei Number कैसे निकाला जाता है, और आई एम इ आई नंबर का फायदा क्या है, और आई एम इ आई नंबर की जरूरत कब पड़ती है, और आप एक कोड डालकर अपने फोन से, आई एम इआई नंबर कैसे निकाल सकते हैं,
Mobile Ka Imei Number Kaise Nikala Jata Hai
Imei Number नंबर की मदद से होता क्या है, अगर आपका मोबाइल खो जाता है, तो आप उस मोबाइल का आईएमइआई नंबर, पुलिस स्टेशन में देकर रिपोर्ट लिखवा सकते हैं, और पुलिस आईएमइआई नंबर की मदद से, आपके खोए हुए मोबाइल को ढूंढ सकती है, आप को अपने मोबाइल के आईएमईआई नंबर की जरूरत तब पड़ती है, जब आपका मोबाइल खो जाता है, या आपका मोबाइल कोई चुरा लेता है ध्यान रहे अगर आप के पास आपके मोबाइल का आईएमइआई नंबर नहीं है, तो ऐसे में अगर आपका मोबाइल खो जाता है, और आप पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाते हैं, तो ऐसे में पुलिस भी आपसे आपके मोबाइल का, आईएमइआई नंबर और बिल मांगती है, घुमा फिरा के बात की है, अगर आपका महंगा मोबाइल है, तो आपको ये ध्यान होना जरूरी है, आपका आपके मोबाइल का आईएमइआई नंबर क्या है,
Mobile में Imei Number कैसे देखे
पहली बात तो यह है, आपके मोबाइल के बिल पर ही, आपके मोबाइल का आईएमइआई नंबर होता है, और अगर बद किस्मती से आपके पास, आपके मोबाइल का बिल नहीं है, तो ऐसे में आप अपने मोबाइल से ही पता कर सकते हैं, आपके मोबाइल का आईएमइआई नंबर क्या है,
आपको अपने मोबाइल का आईएमइआई नंबर देखने के लिए, अपने मोबाइल का डायलर ओपन करना होगा, डायलर मतलब जहां से आप कॉल करते हैं, आपको अपने मोबाइल में कॉल करने वाला कीपैड को ओपन करना है, और आपको वहां पर एक कोड डालना है,
जो कोड में आपको बता रहा हूं, आप वहां पर को डालना है, ( *#06# ) जैसी आप अपने मोबाइल में ( *#06# ) कोड लिखेंगे, और उसके बाद डायल करेंगे, तो आपके मोबाइल का जो भी Imei Number नंबर है, वह आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपको दिखाई देगा,
और अगर आपकी ठीक से समझ में नहीं आया है, तो आप हमारे चैनल टेक्निकल दिलशाद पर जाकर, वीडियो देख कर भी सीख सकते हैं. मोबाइल में आईएमइआई नंबर कैसे देखते हैं,